SSC JHT Exam 2022 !! Apply Online for Various Vacancy

एसएससी की जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, देखिए आवेदन योग्यता, वेतन व अन्य शर्तें

SSC JHT 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेएचटी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखने व मास्टर्स डिग्री वाले युवा इस परीक्षा के लिए आवेदन ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते है !
SSC JHT Exam 2022 : हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सरकारी नौकरी पाने सुनहरा अवसर लेकर आया है। एसएससी ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (JHT) परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी जेएचटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जेएचटी 2022 में रिक्तियों की बात करें तो एसएससी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि रिक्तियों के संबंध में सूचना सही समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एसएससी जेएचटी के लिए आववेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आगे देखिए आवेदन योग्यता व अन्य प्रमुख शर्तें-


Important Dates(महत्वपूर्ण तिथियां)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 20.07.2022 से 04.08.2022
ऑनलाइन आवेदन की रशीद पाने की अंतिम तिथि - 04.08.2022 (23:00 बजे)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 04.08.2022 (23:00 बजे)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 05.08.2022 (23:00 बजे)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि- 05.08.2022
आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो ओपन होने की तिथि  - 06.08.2022 (2300 घंटे)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा - अक्टूबर, 2022

Age Limit (आयु सीमा) As on 01.01.2022

1 जनवरी 2022 को 18 से 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का  जन्म 02-01-1992 से  01-01-2004 के बीच जन्म हुआ हो।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

एचटी पद के लिए अभ्यर्थियों को हिन्दी में परास्नातक डिग्री होना जरूरी है जिसमें अंग्रेजी भी अनिवार्य विषय के रूप में रही हो। या अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री हो और इसके साथ हिन्दी भी अनिवार्य विषय के रूप में रही हो। या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो जिसमें पढ़ाई  का माध्यम अंग्रेजी या हिन्दी हो। अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Application fee (आवेदन शुल्क)

Other Candidate -100 रुपए।
ST/SC/PWD and Woman Candidates - Nill

Salary (वेतनमान)

एसएससी जेएचटी का वेतन  लेवल 6 के तहत 35400 -112400 रुपए तक रहेगा

ऐसे करें आवेदन-
-एसएससी की वेबसाइट  https://ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कराए जा सकते हैं।
- वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराने, फोटो (20kb to 50kb) और जरूरी दस्तावेजों  की स्कैन्ड प्रतियां अपलोड कर आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन शुल्क के बाद आवेदन फॉर्म कम्प्लीट करें और सब्मिट करें।
-आवेदन रिसीप्ट/या आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें जिससे कि आगे जरूरत पर काम आए।

एसएससी जेएचटी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी की इस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों, विभागों और मंत्रालयों में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर या सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर पदों पर नियुक्ति होगी।

Apply Online                :-    Registration !! Login

Official Notification     :-    Download


Reactions

Post a Comment

0 Comments

';