भारत सरकार करेगी हुनर हाट का आयोजन



Third party image reference
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय अगले महीने 1 से 10 तारिख तक प्रयागराज में हुनर हाट का आयोजन करेगा। हुनर हाट भारतीय कारीगरों की धरोहर के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 2019-20 के दौरान आयोजित किये जाने इवेंट्स की थीम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” होगी। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने स्पष्ट किया है कि अगले पांच वर्षों में देश भर में 100 से अधिक स्थानों में हुनर हाट का आयोजन किया जायेगा।
Third party image reference

हुनर हाट के लाभ

  • प्रतिभाशाली कलाकारों को प्लेटफार्म मिलता है।
  • भारतीय कारीगरों व शिल्पकारों के विश्वसनीय ब्रांड का निर्माण।
  • भारतीय धरोहर को बढ़ावा देने वाले कारीगरों व शिल्पकारों को बढ़ावा।
  • शिल्पकारों व कारीगरों को सशक्तिकरण व रोज़गार के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना।
  • मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के उद्देश्य को पूरा करने में सहायक।

हुनर हाट

हुनर हाट का आयोजन केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा उस्ताद योजना के तहत किया जाता है। उस्ताद योजना का उद्देश्य भारत के अल्पसंख्यक समुदाय की परंपरागत कला तथा शिल्प की धरोहर का संरक्षण करना है। इसके लिए उनके कौशल में वृद्धि की जाती है। तथा उनके उत्पादों को वैश्विक बाज़ार तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाता है।
The content does not represent the perspective of UC
Reactions

Post a Comment

0 Comments

';